धमतरी।बनियापारा में महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित कपड़ा दुकान में आग लगने से कपड़े, फर्नीचर एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए। मंगलम मेंस वेयर के संचालक दीपेश मोटवानी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 1:30 बजे उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि दुकान से धुँआ निकल रहा है।वह मौके पर पहुंचा शटर खोलकर देखा तो शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग चुकी थी जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन वह नहीं पहुंच पाए। अन्य लोगों की मदद से लगभग 3 बजे तक आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखे कपड़े, जींस, शर्ट, टी शर्ट, फर्नीचर,पीओपी एवं अन्य सामान जल गए ।जिससे उसको लगभग 7 से 8 लाख का नुकसान हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें