वनधन विकास योजना सप्लाई चैन मैनेजमेंट का ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षण

 



नगरी।ग्राम बिरगुड़ी के वनधन केंद्र में दो दिवसीय वनधन विकास योजना सप्लाई चैन मैनेजमेंट ऑनलाइन वर्चुअल  प्रशिक्षण हुआ। जिसमें वनधन केंद्र बिरगुड़ी, बोराई, सांकरा के अंतर्गत आने वाले संग्रहण ग्राम, हाट बाजार एवं वनधन विकास केंद्र के स्व सहायता समूहों के सदस्य, प्रेरक, प्राथमिक समिति प्रबंधक ने प्रशिक्षण लिया।


महिला शक्तिकरण को बढ़ावा सहित रोजगार देकर आर्थिक रूप से सुदृण करने की दिशा में छत्तीसग़ढ शासन द्वारा समर्थन मूल्य योजनांतर्गत 52 लघु वनोपज की खरीदी महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से कराई जा रही है। जिस्का उद्देश्य हर्बल खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना, वनौषधी गुणवत्ता के विभिन्न उत्पादों का प्रसंस्करण कराना एवं प्रसंस्करण कार्य सीमा स्व सहायता समूह द्वारा संचालन किया जा रहा है। जिसमे समूह के सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराते हुए इनकी आर्थिक एवं सामाजिक सुधार लाने में प्रयासरत है। 

छत्तीसगढ़ स्तर पर 16 व 17 दिसम्बर को राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के निर्देशन पर विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा गया। इस दौरान जिला युनियन धमतरी अध्यक्ष अकबर कश्यप, प्रदेश प्रतिनिधि सोमनाथ सोम, हरिकलाल समुंद, संजय शांडिल्य अध्यक्ष सेमरा समिति, रामप्रसाद ध्रुव अध्यक्ष नगरी समिति, ग्राम समिति प्रमुख राजेन्द्र पुजारी, खीरभान नाग, आरओ बिरगुड़ी प्रकाश नेताम, ईश्वरी लाल, खम्मन सिंह ध्रुव उपवन क्षेत्रपाल लघु वनोपज, कम्प्यूटर आपरेटर ललेश्वर प्रसाद साहू, प्राथमिक वनोपज समिति प्रबंधक रतावा ललित कश्यप, बेलरगांव रमेश पटेल, सेमरा डिगेश्वरी पटेल, गट्टासिल्ली अंसुईया ध्रुव,राजपुर गोकुल यादव, नगरी विनोद गुप्ता, अमाली जीवन सेन, घोटगांव विमलेश नेताम, गेदरा रमेश साहने, बोराई सुरेंद्र नेताम, तुमड़ीबहार रोहित नाग, फरसिंया हुलास सोन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन में मुख्यातिथि जिला यूनियन अध्यक्ष अकबर कश्यप थे। अध्यक्षता प्रदेश प्रतिनिधि सोमनाथ सोम ने की ।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप हरिक लाल समुंद, संजय शांडिल्य, राजेन्द्र पुजारी, ख़िरभान नाग, रेंज अफसर प्रकाश नेताम उपस्तिथ थे। इस अवसर पर अकबर कश्यप ने कहा कि मजदूर नही मालिक बनकर कार्य करे तो कार्य मे प्रगति आएगी। प्रशिक्षण में  आप लोगों को जो जानकारी दी गई है उसे धरातल पर आत्मसात कर सरकार द्वारा बनाये गए योजना को साकार करने का प्रयत्न करेंगे यही अपील करते है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने