नगरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन द्वारा परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण करने की मांग को लेकर पंचायत सचिवों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। 21 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने के बाद 24 दिसम्बर को ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर एसडीएम, तहसीदार एवं सीईओ जनपद पंचायत के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर सचिव संघ के अध्यक्ष अनित ध्रुव ने कहा कि शासन-प्रशासन अगर इनकी मांगों पर ध्यान नही देती है तो 26 दिसम्बर से ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कर कलम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठ जाएंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।
24 दिसम्बर को नगर के रावण भाठा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और रैली निकालकर ब्लॉक मुख्यालय के अधिकारियों को ज्ञापन सौप गया। विगत 11 दिनों से यहाँ राजस्व पटवारी संघ के द्वारा भी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें