उपचार कराने में परिवार था असमर्थ
धमतरी।एक ऐसा मामला थाना भखारा क्षेत्रांतर्गत प्रकाश में आया, जिसमें धमतरी पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा है। थाना भखारा क्षेत्र के ग्राम की एक महिला चंद्रिका साहू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से दिन भर इधर-उधर घूमते रहती थी। जिस पर पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम की नजर पड़ी, तो उन्होंने अपने स्टाफ के साथ उक्त महिला के हाथ पैर धुलवाकर भोजन कराया। तदुपरांत महिला के परिवार वालों से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही कमजोर है जो समुचित उपचार कराने में भी असमर्थ हैं। उक्ताशय की जानकारी थाना प्रभारी भखारा द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
पुलिस अधीक्षक धमतरी बी. पी. राजभानु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने थाना प्रभारी भखारा को उक्त महिला के उचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी भखारा ने उक्त महिला का प्राथमिक उपचार कराकर विधिवत अर्ध विक्षिप्त महिला के परिजनों से सहमति प्राप्त किये तथा स्वयं वाहन की व्यवस्था कर महिला के समुचित उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर भेजकर भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भखारा पुलिस द्वारा किए गए मानवीय कार्य की आम जनता द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें