पवन निषाद
मगरलोड। ग्राम गिरौद से लगातार रेत परिवहन हो रहा है।जिसमे रोजाना भारी हाइवा वाहन सड़क से गुजर रहे है।चालक सड़क की जर्जर स्थिति देख कर भी तेज रफ्तार में चला रहे है।इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। ऐसे ही खदान से रेत भरकर मेघा की ओर जा रहे हाइवा चालक ने स्कूटी चालक मेघा निवासी आभास साहू को अपने चपेट में ले लिया,जिससे स्कूटी चालक हाइवा के नीचे दब गया।आभास साहू का बांया हाथ का पंजा पहिये में आ गया।निजी वाहन से घायल युवक को रायपुर ले जाया गया जहां एक निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है,स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
इसी तरह हफ्ता भर पहले एक और व्यक्ति हाईवा के सामने आ गया था जिससे उसके दाएं कंधे पर चोट आई थी। इस तरह घटनाए दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।इस तरह की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने मौखिक जानकारी पुलिस थाना में दी है।
हाइवा सीजी 04 एनई 5512 को थाना में रखा गया है।घायल के बयान के बाद कार्यवाही की जाएगी।विदित हो कि जर्जर सड़क को लेकर लगातार ध्यान आकर्षित किया जा रहा है इसके बाद भी सड़क मरम्मत को लेकर सम्बन्धित विभाग ध्यान नही दे रहे है।
एक टिप्पणी भेजें