पारिवारिक विवाद के चलतेअपने पिता की फर्शी पत्थर से की थी हत्या
धमतरी/नगरी। नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरखा में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की पारिवारिक विवाद के चलते हत्या कर दी थी जिसे पुलिस ने घने जंगलों में तलाश कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि ग्राम खरखा निवासी प्रार्थी शांतु राम कमार पिता दुल्लू राम कमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पारिवारिक विवाद के चलते सदाराम कमार आक्रोश में आकर अपने पिता सुलाल कमार के सिर में फर्शी पत्थर से प्राणघातक वार कर संघातिक चोट पहुंचाया, लहूलुहान घर के सामने मृत पड़ा है। रिपोर्ट पर आरोपी सदाराम कमार के विरुद्ध धारा 302 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त गंभीर अपराध की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी नगरी अपने स्टाफ के साथ तत्काल रवाना होकर घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पीएम हेतु रवाना कर भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्र किया गया। आरोपी सदाराम कमार घटना के बाद फरार हो गया जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में गठित टीम घेराबंदी करते हुए आस-पास के गांव में आरोपी की लगातार पतासाजी कर रही थी। नक्सल प्रभावित ग्राम में नगरी पुलिस की सक्रियता और चौतरफा घेराबंदी कर दबिश देने पर आरोपी घने जंगल में छिपा हुआ मिला, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते फर्शी पत्थर से अपने पिता के सिर में वार कर हत्या करना स्वीकार किया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी विनय कुमार पम्मार, उपनिरीक्षक संतोष साहू, सहायक उपनिरीक्षक एनआर साहू, गोविंद राजपूत, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक आनंद कटकवार एवं आरक्षक चालक हेमलाल ध्रुव शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें