धमतरी। इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी राज्य शाखा रायपुर राज्यपाल एवं रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष अनुसुईया उइके एवं रेडक्रास के चेयरमैन सोनमणि बोरा द्वारा पहल करते हुए जुलाई 2019 से जुलाई 2020 तक सत्रभर की जाने वाली संपूर्ण गतिविधियों के लिए एवं विश्वव्यापी आपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु किये गये प्रयासों एव लाॅकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों के लिए किये गये मानवता एवं निःस्वार्थ सहायता के लिए किये गये कार्यों का मूल्यांकन राजभवन रायपुर द्वारा किया गया।
विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रेष्ठ जिला, श्रेष्ठ अधिकारी, श्रेष्ठ वोलेंटियर्स को राज्यपाल पुरस्कार देने की घोषणा के फलस्वरूप 17 दिसम्बर को राजभवन छत्तीसगढ़ रायपुर में राज्यपाल पुरस्कार श्रेष्ठ राज्य स्तर अधिकारी श्रेणी में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला धमतरी के तत्कालिन जिला सँगठक एवं वर्तमान राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू को राज्यपाल अनुसुईया उईके ने नगद राशि स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया ।
इस उपलब्धि के लिए विधायक अजय चन्द्राकर,रंजना साहू,डॉ लक्ष्मी ध्रुव, महापौर विजय देवांगन, कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य तात्कालिन कलेक्टर रजत बन्सल, सीईओ जिला पंचायत नम्रता गांधी,डीईओ डॉ रजनी,नेल्सन,मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.के. तुर्रे, डॉ एमएम एन मूर्ति, श्रम पदाधिकारी अजय हेमन्त देशमुख, उप संचालक एम एल पाल, पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे ,सीएस चौबे ,सीईओ जनपद धमतरी अमित दुबे एडीपीओ जिला पंचायत धरम सिंह, तारा सिन्हा, जिला संगठक डॉ शैलेंद्र गुप्ता, गायत्री परिवार के हर्षद मेहता, खिलेश्वरी किरण, राजकुमार यशोदा साहू, डिप्टी रेंजर तीर्थराज साहू शिक्षक संगठन अध्यक्ष डॉ भूषण चन्द्राकर, देवनाथ साहू,आकाश गिरी गोस्वामी,चंद्रकांत उषा गजपाल नेत्र सहायक अधिकारी गुरुशरण , प्रेमनारायण साहू, होमेस्वर चन्द्राकर, जनपद सदस्य अनिल तिवारी, पोटियाडीह हाई स्कूल के समस्त शिक्षक, स्टाफ शाला प्रबंधनसमिति, इष्टमित्र सहित अन्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।
एक टिप्पणी भेजें