मुकेश कश्यप
कुरुद।ग्राम संकरी मे संकट मोचन कबड्डी दल के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी स्पर्धा में फुसेरा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल कर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि रमेश पांडेय प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी विचार मंच थे।अध्यक्षता बसंती सुरेंद्र साहू सरपंच संकरी ने की।विशिष्ट अतिथि थानेश्वर तारक प्रदेश प्रवक्ता इंटक कांग्रेस,ईश्वरी तारक पूर्व सरपंच गोजी ,धर्मपाल साहू सभापति जनपद पंचायत कुरुद ,पुरूषोंत्तम साहू जनपद सदस्य,रामा साहू पूर्व जनपद सदस्य,जीवधन साहू उपसरपंच ,जींवन साहू अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस विचार मंच ,मुकेश कश्यप ,रुद्रनाथ साहू अटग,लव चन्द्राकर शहर अध्यक्ष विचार मंच,प्रदीप साहू पचपेड़ी रहे।
ग्राम के ज्ञान गंगा चौक स्कूल पारा में आयोजित इस खेल स्पर्धा में अंचल की एक से बढ़कर एक टीमो ने हिस्सा लिया , फाइनल मुक़ाबला फूसेरा और परतेवा के बीच हुआ।जिसमें फुसेरा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।देर रात तक चले इस संघर्षमयी मुकाबले में ग्रामीण और अंचल के खेलप्रेमी दर्शकों ने मैच का जमकर लुफ्त उठाया।मैच के समापन पर मुख्य अतिथि के करकमलों से विजेता और उपविजेता टीमो को शील्ड और नगद राशि प्रदान की गई।
सम्बोधित करते हुए श्री पांडेय ने विजयी टीम को बधाई देते हुए खेल भावना और समर्पण भाव के साथ खेल खेलने की बात कही।श्री तारक ने कभी न हार मानने और हमेशा मेहनत करते रहने की बात पर बल दिया।उन्होंने चंद पंक्तियों में लक्ष्य को साधने की बात कही 'बिना कुछ किये जयजयकार नही होती,मेहनत करने वालो की हार नही होती'।अगर आप असफल हो जाते है तो उसे एक चुनौती की तरह ले।ग्राम गोजी की तरह संकरी में भी विकास कार्य को आगे सुचारू रुप से करते रहने की बात भी उन्होंने कही।
श्रीमती तारक ने कहा कि जींवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत का विशेष महत्व है,हमे हमेशा सच्ची लगन और समर्पण के साथ किसी भी कार्य मे पूरी निष्ठा के साथ जुड़ने की कोशिश करनी चाहिए, खेलो में भी पूर्ण समर्पण के साथ खेलने से ही सफलता प्राप्त होती है। जीवधन साहू ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियो और कब्बडी में भाग लेंने वाले प्रतिभागियों का हार्दिक आभार करते हुए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर आयोजन समिति से जितेंद्र साहू ,गोविंदा साहू अन्य सदस्यगण सहित ग्रामवासी बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें