धमतरी।अलग अलग सड़क मार्गों में दुर्घटनाग्रस्त लोगों के मदद के लिए पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग।बुधवार को सियादेही पुल के नीचे हीरो Duet वाहन नीचे गिरने की सूचना हाईवे पेट्रोलिंग 2 को मिली, हाईवे पेट्रोलिंग 2 मौके पर पहुंचकर पुल के नीचे गिरे वाहन व उसमें सवार 3 व्यक्तियों को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार किया गया तथा 108 एंबुलेंस वाहन बुलाकर बेहतर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल धमतरी भेजा ।
इसी प्रकार गुरुवार को डांडेसरा व कुरूद के बीच बस चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ऑटो को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे ऑटो पलट गई । जिसकी सूचना पाकर हाईवे पेट्रोलिंग 1मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में बैठाकर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कुरूद ले गए। अन्य घटना में अज्ञात हाईवा वाहन द्वारा एक्टिवा वाहन को कट मारने से एक्टिवा सवार महिला व बच्ची को चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर बेहतर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कुरुद ले जाकर भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में तीनों हाईवे पेट्रोलिंग अपने निर्धारित रूट में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए समय-समय पर मार्ग से लगे ग्रामों में आम जनता से मिलकर यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने एवं हाईवे पेट्रोलिंग के कार्यों के बारे में बताकर संपर्क नंबर देकर किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर सूचना अविलंब देने समझाइश दिया जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें