भूपेंद्र साहू
धमतरी।18 दिसम्बर शुक्रवार को नेकी की कुटिया, महालक्ष्मी एनक्लेव के सामने, गोयल सॉ मिल, सिहावा रोड धमतरी में जरूरतमंदों को कपड़े बांटे गए यह स्पर्श ग्रुप का 85वां शिविर था, जिसमें आसपास के वार्ड के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाया।
धमतरी के कुछ समाजसेवी, चिकित्सकों द्वारा स्पर्श ग्रुप का गठन किया गया है। जिसमें इस ग्रुप के माध्यम से वे शिविर लगाकर लोगों को अलग-अलग प्रकार की मदद देते हैं। ऐसे ही एक नेकी की कुटिया तैयार किया गया है जिसमें लोगों के घरों में जो अतिरिक्त कपड़े होते हैं उसे वहां पर डाल दिया जाता है फिर बाद में इस संस्था के सदस्यों द्वारा उसे वितरित किया जाता है। फरवरी माह में शिविर के बाद कोरोना के दौर में अब तक एक भी शिविर नहीं हो पाए थे। शुक्रवार को नेकी की कुटिया में प्राप्त कपड़ों का नि:शुल्क वितरण स्पर्श ग्रुप परिवार धमतरी द्वारा शिविर लगाकर किया गया।
शिविर में 10000 कपड़ों का वितरण किया गया।गर्म कपड़े, टी शर्ट, बरमूडा, ब्लैंकेट ,साड़ियां, सूट आदि बड़ी प्रसन्नता से स्वीकार करते हुए लोग प्रफुल्लित होते रहे।इस प्रकार 10000 से अधिक कपड़ों का वितरण किया गया।स्पर्श ग्रुप का यह 85 वां शिविर उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।
सभी दानदाताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए स्पर्श परिवार की ओर से डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. राकेश सोनी , डॉ. भूपेन्द्र सोनी, डॉ. राकेश साहू, डॉ. शेषनारायण चन्द्राकर, मेनका नेताम, गोपाल गांधी, हरिश्चन्द्र साहू, सुषमा नन्दा, राजेश शर्मा, सुबोध महावर, दीपमाला साहू, प्रीति श्रीवास्तव, शांति बेन दामा, डॉ. विकास गुप्ता, सुशील सोनी, श्री केआर बांकड़े, जेआर साहू , डॉ. आशीष साहू, डॉ. रवि किरण शिंदे, लोकेश साहू, दिलीप बड़जात्या आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
एक टिप्पणी भेजें