निजी अस्पतालों व लैब में कोविड-19 की जांच और उपचार के लिए अब ये होगी नई दर

 


धमतरी 15 जनवरी 2021।राज्य शासन की डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना एवं केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के उपचार एवं कोविड टेस्ट की दरें निर्धारित की गई हैं। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि राज्य के निजी अस्पतालों में लैब में गैर योजनांतर्गत कोविड-19 टेस्ट की दरें तथा संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 के उपचार के लिए संशोधित दर इस प्रकार है- एचडीयू (आॅक्सीजन सहित) 5500 रूपए प्रतिदिन, आईसीयू (बिना वेंटिलेटर) 7000 रूपए प्रतिदिन, आईसीयू (वेंटिलेटर सहित) 9000 रूपए प्रतिदिन। कोविड-19 जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट 1200 रूपए (योजना के तहत)। निजी अस्पतालों/लैब में टेस्टिंग दर 1300 रूपए, घर से सैम्पल लिए जाने पर 1500 रूपए।

 

 इसी तरह राज्य के निजी चिकित्सालयों में गैर योजना के तहत कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए भी शुल्क का निर्धारण किया गया है, जिसके अनुसार एनएबीएच अधिमान्यता प्राप्त अस्पतालों में बिना आईसीयू उपचार के लिए 4000 रूपए प्रतिदिन, आईसीयू (बिना वेंटिलेटर) में 8500 रूपए तथा आईसीयू (वेंटिलेटर सहित) 11000 रूपए प्रतिदिन के मान से शुल्क लिया जा सकेगा। गैर एनएबीएच अधिमान्य अस्पतालों में बिना आईसीयू उपचार के लिए 3500 रूपए प्रतिदिन, आईसीयू में (बिना वेंटिलेटर) 7500 रूपए तथा आईसीयू (वेंटिलेटर सहित) 11000 रूपए प्रतिदिन की दर से शुल्क लिया जाएगा। इसमें पीपीई किट का शुल्क 1200 रूपए भी शामिल है।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने