टकेश्वर साहू राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार 2020 से सम्मानित

 

धमतरी।राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ द्वारा दिए जाने वाला राज्य स्तरीय पुरस्कार समाजशास्त्र एवम् समाज कार्य अध्ययनशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक टकेश्वर साहू को राज्यस्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया।  श्रेष्ठ संस्था उनके विश्वविद्यालय  के अध्यनशाला को मिला जो कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल एस गजपाल ने प्राप्त किया।प्रदेश के उच्च शिक्षा  मंत्री  उमेश पटेल के हाथो सम्मानित किया गया ।

स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में 12 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना अध्ययनशाला इकाई पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर  के छात्र टकेश्वर साहू को अंतिम 3 वर्ष की गतिविधि में स्वच्छता जागरूकता , एचआईवी एड्स जागरूकता , नारी सशक्तिकरण , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,यूनिसेफ बच्चो का अधिकार सुरक्षित पारा सुरक्षित लईका मन , वृक्षारोपण , रक्तदान , एडवेंचर के क्षेत्र में तथा समाज सेवा के क्षेत्र  में किए गए कार्य के आधार पर ही छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक 2020 से सम्मानित किया गया।

 स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय एकता शिविर आसनसोल पश्चिम बंगाल , राज्य स्तरीय शिविर सरिया रायगढ़ में प्रतिनिधित्व किया था , इस सम्मान में टकेश्वर साहू को प्रशस्ति पत्र , प्रतीक चिन्ह , और 10 हजार रूपए की राशि के साथ सम्मानित किया गया। टकेश्वर ने  राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत विद्यालयीन समय से सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक शाला से की थी। फिर  समाज कार्य की पढ़ाई पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से किया , नाटक एवम् मंचीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ।

   टकेश्वर ने बताया की यह पुरस्कार उनके माता पिता , गुरुजनों  का आशीर्वाद है , इस पुरस्कार से मुझे आगे रुकना नहीं है , समाज की सदैव सेवा करनी है, बता दे कि टकेश्वर साहू धमतरी जिले के लालबगीचा वार्ड निवासी है , उनके पिता एक सेवानिवृत्त शिक्षक है तथा माता गृहणी है एवम् दोनों अपने सुपुत्र के उपलब्धि से हर्ष है ।



इस उपलब्धि पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केशरी लाल वर्मा , कुलसाचिव गिरीश कांत पांडेय , कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीता बाजपेई , कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल एस गजपाल , इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के  अध्यक्ष प्रमेश विज्यवर ,स्वयंसेवक सत्येन्द्र , कौशल गजेन्द्र , यशपाल साहू , प्रतीक गुप्ता , मनोज साहू ,छत्रपाल , मित्रगण प्रवीण साहू , कोमल संभाकर ,आशुतोष खरे  , अविरल सोनवानी , गौतम रावत , दीपक , विकास साहू , डाकेश ,देवेन्द्र, फलेंद्र साहू,आदित्य, सुमित ,झनक साहू, मोदिता साहू ,पूजा , श्रद्धा साहू , नेहा आदि  ने  बधाई दी है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने