मेला 26फरवरी से: कर्णेस्वर धाम के विकास के लिये हर सम्भव मदद-डॉ लक्ष्मी ध्रुव

  



नगरी।मांघी पूर्णिमा में प्रतिवर्ष होने वाला पांच दिवसीय कर्णेस्वर मेला महोत्सव 26 फरवरी से  होगा। मेला को सफल बनाने कर्णेश्वर महादेव मंदिर  ट्रस्ट द्वारा विभिन्न तैयारी की जा रही है।ट्रस्ट के संरक्षक व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में ट्रस्ट की बैठक मन्दिर प्रांगण में रविवार को हुई। 

इस अवसर को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि कर्णेस्वर धाम प्राचीन काल से धार्मिक व पुरा तात्विक महत्वों को समेटे हुए जनमानस में आस्था का केंद्र है प्रतिवर्ष मांघी पूर्णिमा में दूर-दूर से आकर लोग यहाँ पुण्य के भागी बनते हैं। इस पावन धाम के सर्वागीण विकास के लिये उनके द्वारा हर सम्भव मदद की जायेगी।इस दौरान उन्होंने मन्दिर परिसर में ब्रम्हकमल पौधे का पूजा अर्चना कर रोपण भी किया। 

बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, संरक्षक कैलाश पवार, सचिव शिव कुमार परिहार, कोशाध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, कार्यालय प्रभारी निकेश ठाकुर सहित सदस्यों की उपस्थिति में  विभिन्न कार्यों के लिये सदस्यों को दायित्व सौपा गया।

 अतिथि सत्कार का दायित्व ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, कैलाश पवार, कैलाश प्रजापति, रामप्रसाद मरकाम, मोहन नाहटा, गगन नाहटा, के एस श्रीमाली, कैलाश प्रजापति, रवि ठाकुर, रवि दूबे की रहेगी। इसी तरह पूजा समिति में कलम सिंह पवार, उत्तम साहू, योगेश साहू, अंजोर निषाद, रामभरोस साहू, तेजनाथ साहू, विधुत व माइक व्यवस्था ललित निर्मलकर, सचिन भंसाली, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कमलेश मिश्रा, रुद्र प्रताप नाग, रामगोपाल साहू, प्रकाश बैस, मोहन पुजारी, पंकज ध्रुव, पेयजल व्यवस्था नागेन्द्र शुक्ला को 

प्रचार प्रसार मीडिया  विकल गुप्ता, कमलेश मिश्रा, नागेंद्र शुक्ला भरतनिर्मलकर, मेला बाजार व्यवस्था में राम भरोसा साहू, प्रवीण गुप्ता, पेमन स्वर्णबेर, उत्तम साहु, दीपक यदु, छबी ठाकुर, मिलेश्वर साहू, रामलाल नेताम, मोहन पुजारी, भोजन व्यवस्था रामलाल नेताम, रामभरोस साहू, सुरेश सार्वा, प्रताप सुरेशा, मंच व्यवस्था हेतु सचिन भंसाली, मोहनपुजारी, पंकज ध्रुव, रामगोपाल साहू, मिलेस्वर साहू, मन्दिर के मूर्तियो को वेषभूषा हेतु ललित शर्मा, अंजोर निषाद को दायित्व प्रदान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से लखन लाल ध्रुव, भूषण साहू, हुमित लिमजा, नोहर साहू, टेस्वर सिंह ध्रुव, विक्की खनूजा, अशोक संचेती, आनंद अवस्थी, मनोहर मानिकपुरी, मनोज गुप्ता, प्रेमजीत छाबड़ा, गुड्डू महराज उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने