धमतरी। शनिवार दोपहर रत्ना बान्धा रोड में सीमेंट से भरी ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन उनके साथ 2 माह का बच्चा सुरक्षित बच गया। सूचना मिलते ही घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार लोहरसीं निवासी कमलेश ढीमर अपनी पत्नी ईश्वरी ढीमर और 2 माह के बच्चे के साथ बाइक से धमतरी आ रहा था। तभी रत्नाबांधा रोड में जुनेजा स्टील के पास पीछे से आ रही सीमेंट से भारी ट्रक ने ठोकर मार दी और फरार हो गया। देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गई।तुरंत जिला अस्पताल से रक्तदान और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया।
तब तक कोतवाली पेट्रोलिंग के हरीशंकर सिन्हा, इंद्र कुमार और दिलीप मौके पर पहुंच गए थे। बच्चे के साथ पर्स और मोबाइल को अपने कब्जे में लिया। बच्चे को सुरक्षित जिला अस्पताल लाया जिसे दूध पिलाकर परिजन आने के बाद सौंप दिया। महिला के दांया हाथ कुचला जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है।कमलेश को भी पैर में गंभीर चोट आई है,इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें