धमतरी। साइबर शाखा प्रभारी को सूत्रों से सूचना मिली कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का निगरानी बदमाश तानाजी राव उर्फ मोनू अपने साथी के साथ सक्रिय है और भखारा क्षेत्र के ग्राम बोरझरा में रहते हुए कोर्रा के सूने मकान में हुए सोने चांदी के जेवरात व नकदी रकम की चोरी में संलिप्त होने की पूर्ण संभावना है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसपी के निर्देशन और एएसपी मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में साइबर टीम द्वारा थाना भखारा के सहयोग से निगरानी बदमाश तानाजी राव उर्फ मोनू और उसके साथी सागर साहू उर्फ़ मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों संदेही के द्वारा चोरी की घटना घटित करने से इनकार किये, किंतु दोनों संदेही तानाजी राव उर्फ मोनू एवं सागर साहू उर्फ़ मोनू से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर सागर साहू उर्फ़ मोनू की पैशन मोटरसाइकिल सीजी 05 एई 1599 से घूमते हुए गत वर्ष थाना भखारा के ग्राम कोर्रा एवं थाना अर्जुनी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रावणगुड़ा के सूने मकान के गेट व कमरे का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात व नकदी रकम चोरी करना तथा चुराए गए सोने चांदी के गहने एवं रकम को आपस में बंटवारा कर अपने घर में छुपा कर रखना स्वीकार किए।
उक्त घटना के संबंध में थाना भखारा एवं थाना अर्जुनी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि. के तहत पूर्व में अपराध पंजीबद्ध है। थाना भखारा एवं अर्जुनी से संपर्क कर टीम बनाकर दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी गए सोने चांदी के जेवरात-सोने का झुमका, अंगूठी, टॉप्स, हार ईयरिंग, चांदी की बिछिया, पायजेब, करधन पैरपट्टी, चाबी गुच्छा कीमती करीबन ₹2,40,000/- को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन क्रमांक सीजी 05 एई 1599 जुमला कीमती ₹2,85,000 को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, आरोपी तानाजी राव उर्फ मोनू एवं सागर साहू उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर ज्युडिशिल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश बंजारे, आरक्षक दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, धीरज डड़सेना, कमल जोशी, झमेल सिंह राजपूत, सितलेश पटेल एवं थाना भखारा से सउनि गोवर्धन सिंह ठाकुर, आर गजेंद्र टंडन व महिला आरक्षक मीरा ध्रुव शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें