धमतरी। बिना ट्रेड सर्टिफिकेट के धमतरी में कार बेचने वालों पर आरटीओ ने कार्रवाई शुरू कर दी है ।इसी सिलसिले में सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी ने 11 गाड़ियों के चेसिस नंबर को ब्लॉक कर दिया है। इस कार्रवाई से कार शोरूम संचालकों में हड़कंप मच गया ।
जिला परिवहन कार्यालय धमतरी से जिला परिवहन अधिकारी एवं परिवहन निरीक्षक द्वारा कार शोरूम Maruti suzuki, Renault एवं Ford में आकस्मिक निरीक्षण किया गया | डीलर द्वारा ट्रेड सर्टिफ़िकेट प्रस्तुत नहीं किया गया ।
अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि पूर्व में कार्यालय से कई बार नोटिस भेजा गया था किंतु उनके द्वारा ट्रेड के लिए आवेदन नहीं किया गया । ये रायपुर फर्म से ही गाड़ियां बेचा करते थे। धमतरी में शोरूम का ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं लिया था। कार्यवाही में Ford की 3 वाहन, Renault एवं मaruti suzuki की 4-4 वाहन स्टॉक में पाया गया है, उन वाहन के चेसिस नम्बर को ब्लॉक किया गया हैं । इन वाहनों को नहीं भेज सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें