4 दिन बाद रूद्री थाने में हुआ एफआईआर दर्ज,आरोपियों की नहीं हुई है गिरफ्तारी
भुपेंद्र साहू
धमतरी। लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान ही अब असुरक्षित होने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला रूद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगरेल में सामने आया है,जहां पर मारपीट कर रहे लोगों को समझाइश देने पहुंचे आरक्षक के साथ ही मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी गई। विडंबना यह है कि जिस थाने में वह पदस्थ है उसी थाने में 4 दिन बाद उसकी एफआईआर दर्ज हुई है।
आर.क्रमांक 925 कृपानिधि गजेन्द्र थाना सिविल लाईन रूद्री मे आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जनवरी को थाने से 2 से 6 बजे तक आर. देवशोरी एवं महिला आर. सरला तिवारी एवं महिला आर. जागृति शर्मा की भी ड्युटी लगी थी वहां बेरियर गेट ड्युटी मे लगे गार्ड ने लगभग 4 बजकर 8 मिनट मे पुलिस सहायता केन्द्र मे आकर बताया कि रेस्ट हाउस के सामने लड़ाई झगडा मारपीट हो रहा है भीड़ लग गई है कहकर बताया तब वह और उसका साथी ड्युटी मे तैनात आर. देवशोरी के साथ मेरे मोटर सायकल मे गये हमारे पीछे से महिला आर. सरला तिवारी भी पहुची बीच बचाव करने लगे।
एक पक्ष को शांत कराने के बाद वहां उपस्थित सतवंत उर्फ सत्तू महिलांग एवं उनके साथी के मुह से शराब की बदबू आ रही थी । सभी निवासी गंगरेल जो अत्यंत आक्रोशित होकर जोर जोर से चिल्ला चिल्ला कर बोलने लगे कि तुम कौन होते हो छुड़ाने वाले कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच दिये और जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्के से मारपीट किया जिससे वर्दी फट गई। जेब फट गया नेम प्लेट टुटकर गिर गया, बटन टुट गया ।मारपीट करते हुये दौडाने लगे जैसे तैसे उस भीड़ से अपनी जान बचाकर वहां से दौडते हुए पुलिस सहायता केन्द्र के पास आया।इस झूमा झटकी मारपीट से सीने मे बायी ओर चोट आया । थाना रूद्री को मोबाईल से सूचना दिया फिर रूद्री पेट्रोलिंग पार्टी पहुचकर उन सभी को गाड़ी मे बैठाकर थाने लाये थाने मे उतरते ही थाने के अंदर जोर जोर से उंची आवाज मे पूरे स्टाफ के सामने टेबल मे हाथ पटक पटक कर चिल्ला रहे थे।अपनी ड्युटी निर्वहन के दौरान मां बहन की अश्लील गाली देकर ड्युटी मे बाधा पहुचाये है। घटना को साथी स्टाफ के अलावा गंगरेल बेरियर ड्यूटी मे लगे गार्ड एवं अन्य लोग देखे सुने है।
कृपानिधि गजेंद्र की रिपोर्ट पर आरोपी सतवंत सिंह महिलांग और उनके दो साथी के खिलाफ रुद्री थाना में धारा 186 294 323 332 34 353 और 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इस संबंध में रुद्री थाना प्रभारी युगल किशोर नाग ने बताया कि रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है,अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एक टिप्पणी भेजें