नगरी।16 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में 50 हेल्थ केयर वर्कर को सफलतापूर्वक covid का टीका लगाया गया। वर्तमान स्थति तक किसी हितग्राही को किसी भी प्रकार का कोई विपरीत प्रभाव नहीं हुआ। इस दरम्यान चिकत्स्क, स्टाफ नर्स,प्रबंधकीय स्टाफ अन्य पैरामेडिकल स्टाफ और मितानिन साथी भी शामिल थे l किसी भी प्रकार के विपरीत प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में AEFI प्रबंधन की टीम पुरे दिन मुस्तैद रही I
कार्यक्रम के शुरआत में आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने हेतु SDM नगरी के निर्देशानुसार आब्जर्वर के रूप में नयाब तहसीलदार श्री गजेंद्र उपस्थित रहे l
पहला टीका एनआरसी अटेंडर महिला को लगाया गया। टीकाकरण उपरांत डॉ अरुण कुमार नेताम और हितेंद्र कुमार साहू BPM नगरी ने अपना अनुभव बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है l और सभी हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर को इसे बिना किसी संकोच के खुले मन से लगाना चाहिए l
एक टिप्पणी भेजें