मुजगहन में हुए लूट की घटना के दो आरोपी गिरफ्तार

 


 प्रार्थी से लूटा गया मोबाईल, नगदी रकम आरोपियों के कब्जे से हुआ बरामद


 धमतरी। 18 जनवरी की रात करीबन 11:30 बजे प्रार्थी वासुदेव देवांगन पिता हरी राम देवांगन निवासी ग्राम लोहारसी थाना अर्जुनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हटकेसर बाजार चौक स्थित अपने टेलर दुकान को बंद कर साइकिल से अपने गांव लोहरसी जा रहा था, कि रात्रि करीबन 9:30 बजे मुजगहन मोड़ के आगे गुरु नानक उद्योग के सामने दो व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे जो उसे अकेला आते देख रोककर गाली गलौज किए। उसमें से एक व्यक्ति चाकू दिखाकर डराने धमकाने लगा तथा दूसरा उसके जेब में रखे एक की-पैड मोबाइल एवं नगदी रकम ₹450 को लूट लिया। इसी प्रकार पूर्व में इन्हीं दोनों मनोज नागरची एवं करण नागरची ने लोहरसी गांव के ही थानसिंह साहू से एक की-पैड मोबाइल और सुरेश मंडावी से नगदी ₹1000 लूट लिए थे। उक्त रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में मनोज नागरची एवं करण नागरची के विरुद्ध धारा 392 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


  उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभारी अर्जुनी उप निरीक्षक भुवनेश्वर नाग तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी के साथ रवाना हुए। घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी मनोज नागरची पिता सुरेश नागरची उम्र 18 वर्ष साकिन ग्राम मुजगहन एवं करण कुमार नागरची पिता सोहन नागरची उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम कुर्रा नवागांव थाना गोबरा नयापारा राजिम के यहां घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिनके उपस्थित मिलने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। 

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने एक साथ मिलकर प्रार्थी को अकेला देखकर उसे डरा-धमकाकर मोबाइल व उसके जेब से रुपए लूटकर मोटरसाइकिल से भाग जाना स्वीकार किए। पूर्व में भी ग्राम लोहरसी के दो अन्य व्यक्तियों के साथ भी लूटपाट करना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 2 नग की-पैड मोबाइल एवं 1450 रुपए नगद बरामद किया गया तथा दोनों आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।




      


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने