पहला थाना जिसको 'तम्बाकू मुक्त क्षेत्र' घोषित किया गया।
बालको नगर। राज्य के सभी जिलों में थानों को पब्लिक फ्रेंडली थाने के रूप में विकसित किया जाना है। कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के निर्देशन में समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र को पब्लिक फ्रेंडली पुलिस थाना के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस अनुभाग बालको क्षेत्र के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राम गोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा एवं स्टाफ के सहयोग से थाना बालकों को पब्लिक फ्रेंडली थाना के रूप में विकसित किया गया है। जहां पर शिकायतो का त्वरित निराकरण करते हुए, विभिन्न अपराधिक प्रकरणों का भी विवेचना पूर्ण कर शीघ्र निकाल किया जा रहा है और अपराधियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है थाना में महिला हेल्प डेस्क, रिसेप्शन हेल्प डेस्क काम करते हुए एवं थाना परिसर को सुसज्जित करते हुए ''तम्बाकू मुक्त परिसर'' के रूप में विकसित की गई है।
यहाँ पर पर्यावरण का पूरा ध्यान रखते हुए परिसर को पूर्ण रूप से शुद्ध वातावरण युक्त बनाया गया है। परिसर की साफ-सफाई, रंग रोगन एवं प्राकृतिक सौंदर्य युक्त विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर सुंदर बनाया गया है।
नव वर्ष मिलन समारोह के रूप में थाना बालकों में कोटपा 2003 पर विस्तृत जानकारी देते हेतु थाना बाल्को क्षेत्र में "नवाचार" करते हुए "" तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम"" के तहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बालको प्रबंधन के वरिष्ठ स्टॉफ़, आम नागरिक गण, सीनियर सिटीजन एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर पत्रकार व थाना के कर्मचारी के मध्य कार्यक्रम आयोजित कर ""धूम्रपान निषेध"" हेतु शपथ दिलाई गई। जहां पर सर्वमान्य रूप से सभी लोगों ने थाना परिसर एवं प्रांगण में धूम्रपान नहीं करने एवं अपने अपने क्षेत्र में जाकर ""कोटपा अधिनियम"" के विभिन्न धाराओं के बारे में प्रचार- प्रसार करने हेतु संकल्पल्पित मन से शपथ ली।
एक टिप्पणी भेजें