पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी)।ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन-पूजन कर आहुतियां अर्पित की। मांग को लेकर आयोजित हवन, पूजन में ब्लाक के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
गौरतलब हो कि पंचायत सचिव संघ अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयिकरण को लेकर 26 दिसंबर से और रोजगार सहायक संघ 1 जनवरी से जनपद पंचायत मगरलोड के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।ब्लाक सचिव संघ अध्यक्ष हेमलाल यादव और दूज राम ध्रुव ,दुष्यन्त पटेल,चन्द्रहास साहू,गौरी सिन्हा ने बताया कि आंदोलन का आज तेंरहवा दिन है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
पंचायत सचिव व रोजगार सहायक संघ ने धरने पर बैठकर नारेबाजी से काम नहीं बनता देख, प्रदर्शन की नई तरकीब सोंची और गुरूवार को धरनास्थल़ पर विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन करते हुए भगवान से कामना की, कि सरकार को उनकी मांग पूरी करने के लिए सदबुद्धि प्रदान करें।इस अवसर पर सचिव कमलेश ध्रुव,गोमती साहू, डामिन कंवर, रमेश ध्रुव,दुखु राम, रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष महेन्द्र साहू,सोहन साहू, पवन सिन्हा, संतोषी साहू,टिकेश साहू, गोपाल निषाद, ईश्वर नेताम, केदार सेन,मोतीलाल साहू,ओमप्रकाश पाल, दिग्विजय सिन्हा, सुरेश साहू,रोशनी गिरी, पूर्णिमा सिन्हा, मदरिका निषाद,तामेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें