युवा चलेगा तो, राष्ट्र बढ़ेगा और समाज बढ़ेगा : प्रीतेश गांधी
धमतरी।हमारी संस्कृति और सभ्यता को समेटे पारंपरिक खेल कबड्डी का आयोजन नव वर्ष की शुभ आगमन पर नगर पंचायत आमदी में दो दिवसीय रात्रिकालीन प्रतियोगिता नगर पंचायत आमदी के शांति चौक में किया गया है, जिसमें अनेक क्षेत्रों से आए कबड्डी खिलाड़ियों के द्वारा अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने उपस्थित होकर कहा की पाश्चात्य सभ्यता व संस्कृति के साधन के चलते जब अंग्रेजी नववर्ष का प्रचलन को विशेषकर युवा वर्ग अपना रहे हैं ऐसे में कबड्डी का यह आयोजन हमे सामुहिकता का संदेश दे रहा है। इसके लिए पूरे खिलाड़ी एक लक्ष्य को जीत प्राप्त करने के लिए अपनी उर्जा और मेहनत को लगाते हैं वैसे ही हमारे सनातन धर्म सभ्यता व संस्कृति समस्त परिवार को राष्ट्र उत्थान व निर्माण का संदेश सबसे मजबूत कड़ी मानता है।
विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि ग्रामीण खेल कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, रस्सी कूद जैसे विभिन्न हमारी पारंपरिक खेलों को अपनी सभ्यता व संस्कृति को संरक्षित करे। कबड्डी प्रतियोगिता का यही इस आयोजन की सच्ची सार्थकता व संदेश है। खेल का वातावरण खिलाड़ियों के लिए बहुत ही प्रतियोगी और चुनौतीपूर्ण हो जाता है इससे वह चुनौतियों का सामना करना सीख जाते हैं, और अपना ध्यान केंद्रित कर जीत हासिल करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी ने कहा कि युवा वर्ग खेलों के माध्यम से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं, युवा वर्ग को व्यसन मुक्त समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कड़ी मानते हुए अब आने वाली पीढ़ी को इसे समर्पित अपने दायित्व का निर्वहन करने की बात कही, साथ ही उन्होंने आगे कहा कि युवा चलेगा तो राष्ट्र बढ़ेगा और समाज बढ़ेगा।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष पुस्कर यादव, आमदी नगर पंचायत हेमंत माला अध्यक्ष, तेजराम साहू उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सुरेश कुंभकार पूर्व अध्यक्ष , नंद कुमार कोसरिया सभापति, मनोज साहू पूर्व अध्यक्ष ,उमानंद कुंभकार पार्षद, श्रीमती लकेश्वरी डोमार साहू पार्षद ,श्रीमती लक्ष्मी जितेंद्र पटेल पार्षद ,कोमल यादव पार्षद, प्रेम साहू पार्षद ,गजेंद्र कुंभकार पार्षद, उमेश साहू विधायक प्रतिनिधि ,प्रेम शंकर साहू ,तरुण साहू, देवेश साहू, बसंत साहू, डोमार पटेल ,चंद्रशेखर साहू, जागेश्वर साहू, दिनेश नेताम , गौतम साहू, देवल साहू,सीताराम साहू, सहित समिति के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में कबड्डी का आनंद लेने ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें