रायपुर। जिला प्रशासन बस्तर जगदलपुर द्वारा कुपोषण को मिटाने के लिए साइकिल चलाएं, साइकल चला कर स्वस्थ जीवन के लिए पोषण कितना महत्वपूर्ण है उसकी जागरूकता बढ़ाकर बस्तर के हरे-भरे जंगलों में बसे आदिवासी संस्कृति को समझने के लिए एक साथ शामिल होने भारत की सबसे चौड़ी जलप्रपात चित्रकोट एवं अन्य स्थलों में साहसिक गतिविधियों के साथ प्रकृति का लुफ़्त उठाने 17 जनवरी को सायक्लिंग इवेंट, सुबह 7 बजे चित्रकोट से शुरू होगी।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी बस्तर जगदलपुर रजत बन्सल के आमंत्रण पर राज्य सचिव छतीसगढ़ रेडक्रास सोसायटी रायपुर प्रदीप कुमार साहू, होमेश्वर चन्द्राकर आकाशगिरी गोस्वामी, गौकरण यादव, चंद्रशेखर साहू, खोमन साहू, संजय साहू इंडियन रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा रायपुर की टीम व जिला धमतरी की टीम दू पईडील सुपोषण बर साइकलिंग के लिए रवाना हुये ।
एक टिप्पणी भेजें