धमतरी।मंगलवार सुबह ग्राम बगदेही में खेत की जोताई करने जा रहे ट्रेक्टर के नाला में अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।वहीं साथ बैठे एक अन्य घायल हो गया।जिसे धमतरी रिफर किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे ग्राम बगदेही के कृषक इंद्र कुमार पिता केदार साहू 42 वर्ष चोरभट्टी खार में स्थित अपने खेत की जोताई करने खुद की ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 05 केजी-5787 से जा रहा था।तभी खार के पास नाला में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें चालक इंद्र कुमार की दबने से मौत हो गई।
वहीं साथ बैठे विष्णु विश्वकर्मा 34 साल भी बुरी तरह से घायल हो गया है।जिसे ग्रामीणों ने कुरुद सिविल अस्पताल ले जाया गया।जहां से उन्हें धमतरी रिफर किया है।बताया जाता है कि मृतक किसान के छोटे छोटे तीन बच्चे हैं। सूचना पर कुरुद पुलिस घटनास्थल पहुँच कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें