रुक नही रहा आबकारी विभाग का मामला, लिपिक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज



रुद्री थाना में मोहित जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई


धमतरी। धमतरी आबकारी विभाग का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। धमतरी और मगरलोड में जो लाखों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है उसमें अब f.i.r. तक हो गई है।2 दिन पहले जिस आबकारी अधिकारी को अटैच करने का आदेश आया था उन्होंने अब अपने अधीनस्थ लिपिक के खिलाफ रुद्री थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। 

जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने रिपोर्ट में बताया कि जिला आबकारी कार्यालय धमतरी के अधीन छत्तीसगढ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड जिला धमतरी के लिपिकीय कार्यो के संपादन के दृष्टिगत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी जिला धमतरी मे पदस्थ सहायक ग्रेड 3 हर्षेन्द्र कुमार साहू को कलेक्टर  जिला धमतरी द्वारा रिडिप्लायमेंट के तहत जिला आबकारी कार्यालय धमतरी मे कार्य करने हेतू आदेशित किया गया है । श्री साहू को कार्यालय छत्तीसगढ स्टेट मार्केटिग कार्पोरेशन लिमिटेड जिला धमतरी के  लेखा  /आडिट तथा लिपिकीय कार्यो का दायित्व सौंपा गया था । देशी मदिरा दुकान मगरलोड के बैंक जमा पर्ची मे अनियमितता एवं धोखाधड़ी प्रकरण के तारतम्य मे हर्षेन्द्र कुमार साहू सहायक ग्रेड 3 को  सी.एस.एम.सी.एल.के प्रभार से तत्काल अलग कर सी.एस.एम.सी.एल. प्रकोष्ठ का संपूर्ण कार्य दायित्व  प्रहलाद नाथ परिहार आबकारी आरक्षक (वर्तमान मं संलग्न जिला आबकारी कार्यालय जिला  धमतरी ) को सौंपा गया । 

उक्त आदेश के अनुक्रम मे  हर्षेन्द्र कुमार साहू द्वारा सी.एस.एम.सी.एल.प्रकोष्ठ का सम्पुर्ण कार्यभार नही सौंपा गया । फलस्वरूप हर्षेन्द्र कुमार साहू की सम्पूर्ण जवाबदारी पर  प्रहलाद नाथ परिहार को सी.एस.एम.सी.एल. प्रकोष्ठ का एक तरफा प्रभार सौंपा गया । छत्तीसगढ़  कार्यालय छत्तीसगढ स्टेट मार्केटिग कार्पोरेशन लिमिटेड जिला धमतरी के भारतीय स्टेट बैंक संधारित इम्पेस्ड एकाउन्ट नंबर 36769545149 के चेक क्रमांक 985354 के आहरण विषयक जानकारी कर्यालय छत्तीसगढ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड जिला धमतरी के  पत्र क्रमांक सी.एस.एम.सी.एल./लेखा/2020/601 दिनांक 21.12.20 द्वारा संकलित कि गई बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख अनुसार उक्त चेक द्वारा कूटरचना कर रू 1,50,000 की राशि भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 20455456046 खाता धारक रानी साहू  वार्ड नं.16 बजरंग  चौक बिलासपुर को 6.11.2020 को हस्तातरित किया जाना पाया गया जबकि सबंधित के  नाम से इस कार्यालय द्वारा कोई भुगतान  आदेश पारित नही किया गया है । आहरित राशि रू 1,50,000/-के सबंध मे आहरित चेक क्रमांक 985354 का परीक्षण करने पर उक्त  चेक मे किये गये हस्ताक्षर मेरे नही है । अपितु मेरे द्वारा किये जाने वाले हस्ताक्षर की कूट रचना की गयी है । 

उक्त अवधि मे सी.एस.एम.सी.एल. का संम्पूर्ण प्रभारी हर्षेन्द्र कुमार  के पास था एवं समस्त लेखा अभिलेख श्री साहू द्वारा संधारित की जा रही थी । अत:  हर्षेन्द्र कुमार  सी.एस.एम.सी.एल. प्रकोष्ठ कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला धमतरी (छ.ग.)के विरूद्ध प्रथम  सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतू  पत्र प्रस्तुत है ।

मोहित जायसवाल के रिपोर्ट के आधार पर गजेंद्र के खिलाफ रुद्री थाना में धारा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने