प्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराजसिंह चैहान ने किया‘‘एडवांस्ड आयुष वेलनेस सेन्टर’’ का उद्घाटन

 


इन्दौर। शहर की लम्बित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करने प्रदेशके मुख्यमन्त्री  शिवराजसिंह चैहान इन्दौर पहुँचे। पिपलियाहाना फ्लायओवर ब्रिज का उद्घाटन कर, ग्रेटर ब्रजेश्वरी स्थित एडवांस्ड वेलनेस सेन्टर का भी उद्घाटन किया। 

गौरतलब हो कि, देश के प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु ‘‘आयुष वेलनेस सेन्टर’’ की स्थापना की बात कही थी, जिसको चरितार्थ करते हुये ग्रेटर ब्रजेश्वरी, पिपलियाहाना, इन्दौर में अत्याधुनिक आयुष वेलनेस सेन्टर स्थापित किया गया है, जहाँ पर आयुष की समस्त चिकित्सा प्रणाली (आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा (नेचुरोपैथी), होम्योपैथिक तथा योग) द्वारा लोगों की चिकित्सा की जा रही है।

मध्य प्रदेश के  पहला आयुष वेलनेस सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा वेलनेस सेंटर के संचालक डॉ द्विवेदी यहाँ पर विश्व स्तरीय आयुष चिकित्सा जिसमें  प्राकृतिक चिकित्सा के साथ साथ योग आयुर्वेद तथा होम्योपैथी सम्मिलित है चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा करायी जा रही है ।जोड़ो में दर्द शुगर हाई ब्लड प्रेसर अनिद्रा कमजोरी सिरदर्द माइग्रेन के साथ साथ त्वचा रोग पार्किंसन किडनी की बीमारी एवं गठिया, अस्थमा, मोटापा , स्पोंडिलिटिस,  वेरिकोस वेन,  प्रोस्टेट तथा अप्लास्टिक एनीमिया का इलाज किया जा रहा है 



आयुष मन्त्रालय भारत सरकार में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डाॅ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि, यहाँ पर जटिल व असाध्य  मरीजों  को  योग, प्राकृतिकचिकित्सा एवं होम्योपैथी  दी जा रही है। साथ ही मनोचिकित्सा द्वारा भी लोगों को  एंजाइटी एवं डर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। 

इस संस्थान की स्थापना से इन्दौर सहित पूरे मध्य प्रदेश को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। ऐसे लोग जो शिरोधारा या प्राकृतिक चिकित्सा लेने के लिये प्रदेश के बाहर जाते थे, उन्हें अब इन्दौर शहर के मध्य में ही यह सभी सुविधायें मिल सकेंगी।

इसअवसर पर सांसद शंकर लालवानी ,कैबिनेट मन्त्री    तूलसी सिलावट ,  उषा ठाकुर जी, डाॅ. भूपेन्द्र गौतम, डाॅ. वैभव चतुर्वेदी, डाॅ. विवेक शर्मा,  दीपक उपाध्याय, नानक कारपेंटर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने