केसीपीएस स्कूल और अधिवक्ता संघ ने मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती

 

                       

मुकेश कश्यप

कुरुद।स्वामी विवेकानंद के जयंती अवसर पर केसीपीएस स्कूल कुरूद में युवा उत्सव के रूप में स्वामी की 158 वीं जयंती मनाई गई।मुख्य अतिथि भानु चन्द्राकर जिला योजना समिति सदस्य धमतरी व नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद थे।उन्होंने प्राचार्य सहित अध्यापक ,बच्चों , पालको को आह्वान किया कि युवा होने के बाद बच्चे समाजिक सेवा कार्य के लिए भी उद्देश्य बनाये और राष्ट्र सेवक बनने का गौरव प्राप्त कर स्वामी जी के क़दमों में चलने का छोटा सा प्रयास करे।


अतिथियों मे प्राचार्य देवकुमार यादव , सत्या साहु ,सी.एल.साहु , रवि प्रकाश साहु ने भी स्वामी विवेकानंद के जींवन पर  प्रकाश डालते हुए उन्हें युवाओं का सच्चा प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक बताया।मंच संचालन रामनारायण चन्द्राकर एवं आभार प्रदर्शन छाया कंसारी ने किया।इस दौरान हेमंत सोनी , अश्विन सिन्हा , राकेश यादव , गिरीश साहु , प्रितेश साहु , शेखर गोराई , चन्द्रकला साहु , खिलेश्वरी सिन्हा , भूनेशवरी ,डीके निषाद सहित स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए।

अधिवक्ता संघ  ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

अधिवक्ता संघ कुरुद ने  स्वामी विवेकानंद  की जयंती मनाई ।इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने उदबोधन में विवेकानंद के विचारों को जींवन में आत्मसात करने और दृढ़ निश्चय से किसी भी कार्य को करने की बात कही,साथ ही युवा शक्ति को जींवन में हमेशा आगे कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की बात पर बल दिया।मुख्य अतिथि ग्रिगोरी  तिर्की जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश जिला धमतरी थी।विशिष्ट अतिथि महेश बाबू साहू व्यवहार न्यायाधीश सिविल कोर्ट कुरुद थे।कार्यक्रम का सन्चालन रमेश पांडेय अधिवक्ता ने और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

 


इस अवसर पर अधिवक्ता  ओमप्रकाश चन्द्राकर,गुणवंत सोलंकी बी डी साहू ,एस पी लाम्बा, हेमन्त सिन्हा, मोहेंद्र चन्द्राकर,महेंद्र साहू,गुलेश्वर साहू,नरेश दीगरे,खिलेंद्र साहू ,सत्यम सोनी,जीवराम धुवंशी,यशवंत साहू,देवचरण साहू सहित अधिवक्ता लिपिक प्रदीप साहू व न्यायालयीन कर्मचारी अधिकारी पक्षकार उपस्थित थे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने