अपने मुकाम हासिल करते हैं संघर्षशील व्यक्ति - नीलम चंद्राकर



मुकेश कश्यप

  भखारा।नगर पंचायत भखारा में फ्रीडम एकेडमी की तरफ से बच्चों को अटल बिहारी वाजपेयी खेल मैदान में आर्मी प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें बतौर अतिथि नीलम चन्द्राकर का आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मोटीवेट किया। 

उन्होंने कहा कि स्टेबलिश होने के लिए संघर्ष करना चाहिए। संघर्ष शील व्यक्ति अपने मुकाम हासिल करते हैं। व्यक्ति को हर काम करना चाहिए। काम छोटा हो या बड़ा हो निसंकोच काम करना चाहिए, एक लक्ष्य बना कर चलना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही नैतिक शिक्षा प्राप्त कर अपना एवं राष्ट्र का नाम रोशन करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे आयोजन की छात्र जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी। वर्तमान  में शिक्षा को सकारात्मक रूप से समझाते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की। संस्था संचालक व भूतपूर्व  सैनिक आर्मी ट्रेनर  अतिथियों का स्वागत किया । आयोजन में करीब 100 से ज्यादा  विद्यार्थियों के साथ  अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकेश कुमार साहू पूर्व सैनिक फ्रीडम एकेडमी संचालक, गोविन्द यादव विशेष सहयोग, धनसिंग सेन वरिष्ठ पत्रकार, विक्रांत शुक्ला, ट्रैनर नंद कुमार, राजेश कुमार, रामकुमार, दुष्यंत कुमार, उमेश कंडरा, महिम शुक्ला, मनीष साहू, कुलदीप साहू, चंद्र प्रकाश देवांगन, योगेश साहू उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने