जगदलपुर।बस्तर जगदलपुर कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी रजत बन्सल के नेतृत्व में 10 जनवरी से 17 जनवरी तक सुपोषण सप्ताह मनाया गया। इस अवधि में गांवों मे सुपोषण का संदेश प्रसारित करने हेतु खेल प्रतियोगिता, साइकिल रैली का आयोजन कर जन जागरूकता हेतु विशेष प्रयास किया गया। 17 जनवरी 2021 को *दु पईडिल सुपोषण बर* अभियान अन्तर्गत चित्रकूट से मिचनार तक 95 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें देश प्रदेश और विदेश से लगभग 900 साइकिल सवार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्वेछिक जन सहयोग भी प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य बस्तर संभाग अपितु देश को कुपोषण मुक्त करना है।सायकल रैली में राजधानी तथा आसपास के जिलों से लगभग 50 प्रोफेसनल सायकल रायडर अपने ग्रुप में बस्तर गए थे, जिनमे इंडियन रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ रायपुर के चेयरमेन सोनमणि बोरा एवं कलेक्टर रजत बन्सल के कुशल मार्गदर्शन राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में टीम प्रदीप साहू होमेश्वर चन्द्राकर, चंद्रशेखर साहू ,गौकरण यादव ,संजय साहू , अपने सायकल दू पईडील सुपोषण बर कार्यक्रम में शामिल हुए ।
सायकल चलाने के दौरान 20 किलोमीटर सायकल चलाने का कुपोषण मुक्ति अभियान में संकल्प लिया साथ ही साथ रेडक्रास वॉलेंटियर्स हाई स्कूल धाराउर हिमांगिनी वर्मा, विनीता ठाकुर रुबीना , रश्मि ठाकुर, गीता पटेल कन्या हायर सेकंडरी स्कूल लोहंडीगुड़ा राजेश्वरी नाग भी मनोबल बढ़ाते हुए साथ मे साइक्लिंग कराया गया । बस्तर में बस्तरवासियो द्वारा बहुत से गांव में इन दू पईडील सुपोषण बर कार्यक्रम में भाग लिए। बस्तर पुलिस और प्रसाशन का अच्छा सहयोग रहा । लोकसभा क्षेत्र बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक राजमन ,एसपी दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत जगदलपुर इंद्रजीत चन्द्रवाल के हाथों साइक्लिस्ट को सम्मानित किया गया ।अलेक्जेंडर चेरियन रेडक्रास जगदलपुर प्रभारी अधिकारी का सराहनीय सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें