धमतरी। एक वाक्या आज सिहावा चौक धमतरी के पास स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में सामने आया। जब लगभग 3.30 बजे चेतन लाल साहू निवासी ग्राम बोरी के द्वारा सूचना दी गई कि सिहावा चौक में स्थित आई डी बी आई बैंक के एटीएम में पैसा फंसा हुआ है। उक्त सूचना मिलते ही ड्यूटीरत जवान आरक्षक कौशल नेताम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल एटीएम पहुंचकर देखा तो एटीएम के डिस्पेंसर स्लॉट में 3000 ₹ फंसा मिला।
तब उसने इसकी सूचना यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके को दी। जिनके निर्देशानुसार एटीएम से पैसा निकासी करने वाले अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी करने लगे।
जिस व्यक्ति का पैसा एटीएम में फंसा था, उससे मकई चौक के पास मुलाकात हुई। तस्दीक करने पर पता चला कि पुसउ राम साहू ग्राम भोथली ब्लाक गुरुर जिला बालोद ने अपनी पत्नी के ईलाज के लिए पैसा निकालने गया था। एटीएम से पैसा नही निकला समझकर बहुत परेशान हो गया था। तस्दीक में एटीएम का मिनी स्टेटमेन्ट चेक करके सही पाए जाने पर पुसउ राम साहू को 3000₹ सुपुर्द किया गया।
पैसा सुपुर्द करते समय उपनिरीक्षक शत्रुघन पांडेय एवं परमेश कुंभकार उपस्थित थे। पैसा पाकर पुसउ राम साहू बहुत खुश हुए तथा धमतरी पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनकी आंखों में खुशी के आंसू निकल आए।
एक टिप्पणी भेजें