भाजपा पार्षद पोस्टर फाडने,फेकने की शिकायत करने पंहुचे थाना

 


धमतरी। भारतीय जनता पार्टी  द्वारा पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन व कलेक्ट्रेट घेराव सहित गिरफ्तारी देने के लिए आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसी के लिए जनता में जन जागरूकता हेतु नगर निगम के भाजपा पार्षदों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग मे पोस्टर लगाए गए हैं जिसे शरारती तत्वों के द्वारा फाड़ कर फेंक दिया गया कई पोस्टर निकाल कर ले गए हैं। 

 शिकायत लेकर पार्षद, नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि ऐसे विघ्न संतोषी, असामाजिक ,शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।श्री रोहरा ने कहा है कि लोकतंत्रिक पद्धति से चलने वालो के लिए यह एक काला अध्याय है जब किसानों के हित को लेकर किए जा रहे आंदोलन को हतोत्साहित करने के लिए कुछ  लोग गलत हथकंडे अपनाकर अनैतिक कामों को अंजाम दे रहे हैं। पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा स्वच्छ व शुचिता पूर्ण होना चाहिए गलत रास्ते अपनाकर सच्चाई ,नीति व हक की लड़ाई को कभी नहीं दबाया जा सकता यह इतिहास गवाह है किसानों की आवाज को भारतीय जनता पार्टी अपने मे समाहित कर लोकतांत्रिक तरीके से पूरे मजबूती व प्रमाणिकता के साथ उठाते रहेगी। पोस्टर  फाडने व फेंकने की घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।

     


 घटना की शिकायत दर्ज कराने पंहुचने वालो मे मंडल अध्यक्ष विजय साहू, विजय मोटवानी, दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम,  अज्जू  देशलहरे,धनीराम सोनकर, मिथिलेश सिन्हा, ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे,सरिता आसाई, श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम,प्रकाश सिन्हा, बिसन निषाद,प्राची सोनी शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने