पिछले दिनों छाती में मुर्गियों की हुई थी मौत
फ़ाइल |
भुपेंद्र साहू
धमतरी। पड़ोसी जिला बालोद के बाद अब धमतरी जिले में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। सोमवार को आई रिपोर्ट में छाती के मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि भोपाल अनुसंधान केंद्र ने कर दी है ।जिसके बाद पूरा धमतरी जिला अलर्ट हो गया है। लोगों से भी सावधानी बरतने कहा जा रहा है।
21 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर के पास दो उल्लुओं की मौत हुई थी। इसके कुछ देर बाद ही सूचना मिली की छाती में कुछ मुर्गियां की मौत हो गई है। मौके पर डॉ सीमा कृपलानी पहुंची और सैंपल लेकर उसे जांच के लिए उन्हें भेज दिया था।जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। जिसमें बर्ड फ्लू पॉजिटिव बताया गया है। रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया है। सवाल यह है कि इन मुर्गियों में संक्रमण आया कहां से। पहले ही पोल्ट्री व्यवसायियों का धंधा मंदा हो चुका है। अब इस केस के मिलने के बाद व्यवसायी सकते में आ गए हैं।
कलेक्टर जेपी मौर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुर्गियों में H5N1 एवियन इनफ्लुएंजा का एक केस पॉजिटिव आया है। धमतरी जिला को अलर्ट कर दिया गया है और वह चाहते हैं कि सभी सावधानी बरतें।
एक टिप्पणी भेजें