शुष्क दिवस के दिन बेच रहा था शराब, चढ़ा पुलिस के हत्थे

 


 आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 

        


  धमतरी।मंगलवार दोपहर थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खोडिया तालाब पार सुलभ शौचालय के पास विकास नामदेव नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार तत्काल सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही करने कोतवाली स्टाफ रवाना हुआ। 

उक्त स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान के आसपास घेराबंदी कर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक व्यक्ति को सफेद हरा रंग के झोला सहित पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विकास नामदेव उर्फ सोनू बताया। जिसके झोला की गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर उसके सफेद हरा रंग के झोला में 09 नग देसी मदिरा प्लेन का पौव्वा एवं 07 नग देसी मदिरा मसाला का पौव्वा प्रत्येक में 180ml भरा सीलबंद जुमला कीमती 1350 रुपए मिला। 

जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी विकास नामदेव उर्फ सोनू पिता दाऊ लाल नामदेव उम्र 24 वर्ष खोड़िया तालाब पार सुलभ शौचालय के पास गणेश चौक का कृत्य अपराध धारा 34(A) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने