धमतरी।पुलिस मुख्यालय एवं सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ सोमवार 18 जनवरी को मकई चौक में यातायात शाखा द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टाल में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने दीप प्रज्वलित कर किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में शहर के गणमान्य नागरिकों, आम जनता, स्कूल/कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने एवं उसका पालन करने की अपील की गई। साथ ही आमजनों को सड़क दुर्घटना से बचने व यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात रथ एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया गया।
मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली मकई चौक से प्रारंभ होकर रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक होकर वापस रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक से अर्जुनी मोड़ से वापस मकई चौक में आकर संपन्न हुई। रैली में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी,सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक के देवराजू, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल, थाना रुद्री प्रभारी युगल किशोर नाग, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, जेसीआई क्लब के अध्यक्ष टीडी सिन्हा व सदस्य, रेड क्रॉस सोसाइटी के सह संयोजक आकाश गोस्वामी, फिटलाइफ संस्था के संचालक सत्येंद्र शर्मा एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18/01 से प्रारंभ होकर 17/02 तक आयोजित है। जिसके निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रथम दिवस में गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों को समझाइश देकर पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दरमियान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने समझाइए दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें