भुपेंद्र साहू
धमतरी।कबड्डी खेल के दौरान अंतिम रेड मारते वक्त नरेंद्र के साथ ऐसा हादसा होगा साथी खिलाड़ियों ने कभी नहीं सोचा था। आखिरी जीत के वक्त ग्राम गोजी में शोक की लहर दौड़ गई। खेल को समाप्त करना पड़ा। कोकड़ी के खिलाड़ियों की खुशियां चंद मिनटों में ही खत्म हो गई।
इन दिनों ग्रामीण अंचल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे ही कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोजी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।बुधवार शाम दूसरे दिन कोकड़ी और पटेवा के बीच मैच के दौरान कोकड़ी के खिलाड़ी नरेंद्र साहू की दर्दनाक मौत हो गई।
गोजी के सरपंच थानेश्वर तारक ने बताया कि गांव में 2 दिन का कबड्डी प्रतियोगिता रखा गया था। दूसरे दिन बुधवार शाम को कोकड़ी और पटेवा के बीच मैच चल रहा था। पहले राउंड में कोकड़ी ने लीड ले लिया था ।दूसरे राउंड का मैच जारी था। इसी दौरान को कोकड़ी की तरफ से उनका हिट खिलाड़ी नरेंद्र साहू अंतिम रेड के लिए गया हुआ था। तभी पटेवा के खिलाड़ियों ने उसे पकड़ लिया और इसी दौरान नरेंद्र सिर के बल गिर गया।
उसके बाद नरेंद्र के लाइन को छू लेने की डर की वजह से बाकी खिलाड़ियों ने उसे पकड़े रखा। इसी दौरान देखा कि नरेंद्र कुछ अस्वस्थ हो गया है तत्काल उसे मंच के पास लाया गया। जहां पर तबीयत बिगड़ता हुआ देख उन्होंने स्वयं के वाहन से कुरूद अस्पताल लाए जहां पर डॉ कामड़े द्वारा भरपूर प्रयास किया गया लेकिन नरेंद्र को नहीं बचाया जा सका। मौत की सूचना मिलते ही कोकड़ी और गोजी में शोक की लहर है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें