पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से शराब परिवहन करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

  


 आरोपियों के कब्जे से 135 पौवा देसी मदिरा बरामद, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल को भी किया गया जप्त

  धमतरी। थाना कुरुद पुलिस ने मुखबिर सूचना पर टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों में घेराबंदी करते हुए शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ  गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुखबिर सूचना पर ग्राम छाती बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर आरोपी विजय कुमार ध्रुव पिता चंदू ध्रुव उम्र 19 वर्ष ग्राम खर्रा चौकी बिरेझर थाना कुरूद को दो अलग-अलग कॉलेज बैग में रखे  100 पौव्वा देसी मदिरा मसाला  सीलबंद कीमती 9000रु को बरामद कर अवैध रूप से परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एच क्यू 8202 को विधिवत जप्त किया गया है। 

       इसी प्रकार कुरूद कॉलेज के पास केनाल रोड में आरोपी महेंद्र टंडन पिता सुख चंद्र टंडन उम्र 41 वर्ष साकिन ग्राम बंजारी थाना कुरूद को सोल्ड डीलक्स मोटरसाइकिल में देसी मदिरा परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से 35 पौवा देसी मदिरा सीलबंद कीमती 3150रु को बरामद कर घटना में प्रयुक्त सोल्ड डीलक्स मोटरसाइकिल विधिवत जप्त किया गया है।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही व गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने