धमतरी।छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने सोमवार कलेक्टर जन चौपाल में उपस्थित होकर चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों की जमा पूंजी वापसी के संबंध में गांधी चौक धमतरी से मुख्य मार्ग ( कुरूद , अभनपुर , रायपुर ) होते हुए मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पदयात्रा करने के संबंध में आवेदन दिया ।
छत्तीसगढ़ में पिछले कई वर्षों से चिटफंड कंपनियां कुकुरमुत्ता की तरह शहर के बीचो बीच अपना ऑफिस खोल कर प्रदेश के भोले भाले गांव , गरीब , किसान , मजदूर , छोटे व्यापारी एवं मध्यम वर्गीय लगभग 20 लाख निवेशक परिवार के खून पसीने की कमाई 10000 करोड़ से भी अधिक रकम डकार गए। जिसके वापसी के लिए संघ द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व सरकार के दौरान अनेकों धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल आंदोलन कर शासन का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया गया किंतु किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
गगन कुम्भकार ने बताया कि 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जन घोषणा पत्र क्रमांक 34 में चिटफंड कंपनी से पीड़ित निवेशकों की जमा पूंजी वापसी करने का उल्लेख प्रमुखता से किया गया उसे देखकर छत्तीसगढ़ के सभी पीड़ित निवेशकों एवं अभिकर्ताओ ने कांग्रेस के ऊपर विश्वास कर अपना अमूल्य वोट देकर कांग्रेसी सरकार बनाने में भरपूर योगदान दिया। वर्तमान में कांग्रेस की सरकार बने 2 वर्ष बीत चुके हैं किंतु 5% भी निवेशकों की राशि वापस नहीं की गई है ।
प्रदेश के चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों एवं अभिकर्ताओ द्वारा 22 फरवरी को गांधी चौक , धमतरी से मुख्य मार्ग ( कुरूद , अभनपुर , रायपुर ) होते हुए मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया है जिसकी सूचना कलेक्टर, एसडीएम धमतरी एवं थाना प्रभारी , सिटी कोतवाली धमतरी को दी गई है । उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार , उपाध्यक्ष राजेश सारथी , सचिव ईश्वर पटेल , प्रदेश कार्यकारिणी - मनोज प्रजापति , धमतरी जिला अध्यक्ष एमन साहू , गरियाबंद जिला अध्यक्ष फुलेंद्र साहू , कोषाध्यक्ष गयाराम साहू , संतोष साहू , खिलावन यादव , हुकुम साहू , चंदन साहू , निर्मला साहू , ललिता साहू , महावीर साहू , दूज राम साहू , आत्माराम प्रजापति , जय लाल देवांगन आदि सैकड़ों की संख्या में निवेशक अभिकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें