मुकेश कश्यप
कुरुद।कुरुद में खेले जा रहे मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा के छठवें दिन 2 मैच खेले गए ,पहला मैच सीएसईबी रायपुर औऱ क्वीन्स क्लब ऑफ इंडिया के बीच खेला गया,जिसमे सीएसईबी रायपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया,क्वीन्स क्लब ऑफ इंडिया ने 193 रन बनाए ,जवाब में सीएसईबी रायपुर की टीम 128 रनों पर ही सिमट गई।मैन आफ द मैच धवल रहे जिन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए।
दूसरा मैच एमआरएफ राजनांदगांव व डीडीसीए दुर्ग के बीच खेला गया,राजनांदगांव ने पहले खेलते हुए 150 रन बनाए ,जवाब में दुर्ग की टीम महज 59 रन ही बना पाई और 91 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई।मैंन आफ द मैच नमन अग्रवाल रहे।
अगले मुकाबलों में गुरुवार को बीसीए बैलाडिला और महावीर स्पॉटिंग क्लब उमरकोट तथा टर्मिनेटर रायपुर और एसईसीआर रेलवे के बीच मैच खेला जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें