मुकेश कश्यप
कुरुद।कुरुद में खेले जा रहे मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा के आठवें दिन शुक्रवार को पहला मैच उमरकोट उड़ीसा और बिलासपुर रेलवे के बीच हुआ,जिसमे उमरकोट ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया ।बिलासपुर ने पहले खेलते हुए 17 ओवर में 147 रन बनाए जवाब में उमरकोट की पूरी टीम 93 रनो पर सिमट गई।मैन आफ द मैच रणदीप चावला बिलासपुर रेलवे रहे।
इसी तरह एक अन्य मैच एमआरएफ राजनांदगांव व क्वीन क्लब आफ इंडिया के बीच खेला गया जिसमें राजनांदगांव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की,क्वीन क्लब आफ इंडिया ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए जिसके जवाब में राजनांदगांव ने 4 विकेट खोकर यह रोमांचक मैच जीत लिया।मैन आफ द मैच नमन अग्रवाल रहे।शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर रेलवे व राजनांदगांव के बीच भिड़ंत होगी।
एक टिप्पणी भेजें