धमतरी।हमारे विधानसभा का प्रमुख क्षेत्र डुबान में विराजमान मां मनकेसरी मंदिर में अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को रुकने की उत्तम व्यवस्था एवं माता के प्रांगण में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए यह सामुदायिक भवन मील का पत्थर साबित होगा, और साथ ही क्षेत्र में कभी भी विकास की गति अब अवरुद्ध नहीं होगा, और विकास की गति की इबादत क्षेत्र में लिखी जाएगी, इसका मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं। उक्त बातें विधायक रंजना साहू ने ग्राम कोड़ेगांव बी में मां मनकेसरी मंदिर में सामुदायिक भवन के लोकार्पण एवं उसके बाद विधायक के द्वारा नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं ग्राम पंचायत मोंगरगहन के आश्रित ग्राम डुमरपारा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन पर कहीं।
सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि निर्माण एक सतत प्रक्रिया है और उसको संभाल कर रखना हम स्वयं की जिम्मेदारी है, आप सभी को इस निर्माण कार्य के लिए बधाई एवं सम्मानीय विधायक द्वारा इस क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख रखे हैं उसके लिए मैं सभी की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, लक्ष्मी नारायण साहू एवं गौकरण साहू ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर शैलेश नाग जनपद सदस्य, जितेंद्र सिन्हा, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, वीरेंद्र साहू, सुनील साहू, नारायण साहू, मोनू सोनकले, चिंताराम नेताम, सोमनाथ नेताम, राजाराम पटेल, देवनारायण मेश्राम, कुमार निषाद, मिलन निषाद, अग्नु नेताम, रामदयाल नेताम, राकेश नेताम, मनरखन उईके सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।सरपंच सत्यवती सिन्हा ने विधायक का आभार व्यक्त कर किया।
एक टिप्पणी भेजें