धमतरी।देहली पब्लिक स्कूल धमतरी की छात्र साखी खालसा को विक्रम साराभाई सांइस फाउंडेशन 2019 - 20 राष्टीय विज्ञान संवर्धन ओरिएंट टेस्ट स्पाॅट100 के लिए पुरस्कृत किया गया। यह विज्ञान टेस्ट व्ही.एस.एस.एफ की ओर से प्रति वर्ष आॅन लाईन आयोजित की जाती है। जिसमें साखी ने अनुक्रमणीय स्कोर प्राप्त किया।
भारत भर में कई हजार स्पाॅट प्रीलीम्स क्वालीफायर 100 विज्ञान प्रतिभाओं में से एक रूप में चुनी गई डॉ हरलीन खालसा की बेटी साखी के इस सफलता पर विद्यालय के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल श्रीमती निधि अग्रवाल प्राचार्य सुप्रिया ए.पी. एवं प्रशासनिक अधिकारी शेलेष बाजपेयी ने बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें