घोरागांव का मामला,पुलिस पार्टी रवाना
![]() |
File |
भूपेंद्र साहू
धमतरी/नगरी।नक्सलियो व्दारा घोरागाव के जंगल मे एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया गया।इस घटना से पूरे ईलाके मे दहशत का आलम है।लम्बे समय के बाद नक्सलियो ने कोई घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पार्टी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है ।
मामला नगरी थाना ईलाके के घोरा गांव का है जहां नक्सली सत्यम गावड़े की टीम ने ग्रामीण को जान से मार दिया।घटना की खबर लगते ही चारों तरफ सर्चिंग बढ़ा दी गई है ।पुलिस अधीक्षक बी पी राजभानु के निर्देश पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची है।
नगरी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि घोरागांव के जंगल में 15-20 वर्दीधारी हथियारबंद लोगों ने रात में अमरदीप मरकाम को घर से उठाकर ले गए और मौत के घाट उतार दिया। किससे मारा गया है यह भी स्पष्ट नहीं है सूचना मिलते ही बल रवाना कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि घोरागांव के जंगल में ही कुछ महीनों पहले इनामी नक्सली रवि को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था तब से नक्सली बदला लेने की फिराक में थे और इसी मुठभेड़ की मुखबिरी का शक अमरदीप पर किया जा रहा था।
एक टिप्पणी भेजें