धमतरी सहित अन्य जिलों के 12 निरीक्षकों का तबादला, 12 उप निरीक्षकों की पदोन्नति

 


रायपुर। प्रदेश के 12 निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया। ये अलग-अलग जिलों में तैनात थे। डीजीपी डीएम अवस्थी ने यह आदेश जारी किया। 

जिन निरीक्षकों का स्थनांतरण किया गया उनमें  रायपुर सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू को बलरामपुर, स्वाती मिश्रा राजनांदगांव से रायपुर, गोपाल सिंह धूर्वे को सूरजपुर से महासमुंद, कु सरोज टोप्पो रायगढ़ से सरगुजा,अमित कुमार बेरिया पीटीएस मैनपाट से रायपुर,  अजय कुमार सिन्हा दंतेवाड़ा से बेमेतरा, विपिन कुमार लकड़ा धमतरी से सूरजपुर, रामकुमार साहू गरियाबंद से रायपुर ,  मनीष सिंह परिहार गौरेला पेंड्रा मारवाही से जांजगीर चांपा जवाहर लाल गायकवाड़ कांकेर से कोरिया, रूपक शर्मा रायपुर से जांजगीर चांपा, मीणा महिलकर को बिलासपुर से दुर्ग भेजा गया।

विशेष शाखा संवर्ग में पदस्थ 19 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गयी है। ये आदेश आईजी आनंद छाबड़ा ने जारी किया है। जारी सूची में जिन उप निरीक्षकों का नाम शामिल हैं, वो इस प्रकार है…




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने