थाना कुरूद की कार्यवाही
धमतरी।गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने मिर्जापुर यूपी निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक अपनी बाइक में उड़ीसा से गांजा खरीद कर तस्करी रहा था।मुखबिर की सूचना पर कुरुद पुलिस ने धर दबोचा है।उसके पास से लगभग 36 किलो गांजा जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश प्रजापति मिर्जापुर यूपी निवासी उड़ीसा से अपने मोटरसाइकिल प्लैटिना सीजी 11 एसी 396 6 से कुरूद की ओर आ रहा था। मुखबिर सूचना पर प्रियंका कॉलोनी चौक कुरूद में घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा। जिसके पास से 2 बोरी में 36 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला।इसकी कीमत 2,13000 एवं मोटरसाइकिल 37000 को जप्त किया ।कार्यवाही में थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई नरसिंग ध्रुव,एएसआई पीएन ध्रुव, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपी चंद्राकर, दिनेश साहू, रवि कांत परिहार,कीर्तन सोनकर शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें