ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हुए 9 चोरियों के मामले में पुलिस को मिली सफलता,3 गिरफ्तार,2 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद

 

थाना अर्जुनी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही


  धमतरी।जिले  के थाना अर्जुनी व कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर जनवरी से  मार्च के बीच अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें थाना अर्जुनी के ग्राम ढीमरटिकुर, सिवनीखुर्द, तेलीनसत्ती, आमदी, भानपुरी, देमार व लिमतरा तथा थाना कोतवाली क्षेत्र के 2 स्थान वंदना विहार कॉलोनी हटकेशर एवं रत्नाबांधा रोड स्थित सूने मकानों, मोबाइल व हार्डवेयर दुकान में अज्ञात चोर रात्रि में घुसकर चोरी की घटना कारित किए थे सभी मामलों में पुलिस को सफलता मिली है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर समान और नगद जप्त किया गया।


  पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं चोरी गए माल माशरुका व अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी हेतु थाना प्रभारी अर्जुनी, कोतवाली व प्रभारी साइबर सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, कोतवाली नवनीत पाटिल तथा साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे द्वारा टीम गठित कर उपलब्ध साक्ष्यों के साथ-साथ तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर अज्ञात चोर व माल मशरुका की सघन पतासाजी की गई साथ ही विश्वसनीय मुखबिर भी लगाया गया।

  मुखबिरों से प्राप्त सूचना व उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा थाना अर्जुनी की 7 चोरियों व कोतवाली की 2 चोरियों में संलिप्त होकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसमें मनहरण निषाद ढीमरटिकुर, जीवन साहू भानपुरी, मुकेश सिन्हा तेलीनसत्ती,धनेश्वरी साहू आमदी, हेमंत साहू देमार, जीतू बघेल सिवनी खुर्द, प्रमोद चिमनानी के लिमतरा स्थित हार्डवेयर दुकान, विजय महेश्वरी रत्नाबांधा रोड और ओम प्रकाश साहू वंदना विहार के घर  चोरी शामिल है।

 गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामान

दो सोने के मंगलसूत्र, 10 नग सोने की पत्ती, 2नग गेहूं दाना, 1 जोड़ी कान की सोने की बाली, 1 जोड़ी सोने का टॉप्स, 6 नग सोने की फुल्ली, 1 जोड़ी सोने का बाला, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 4 नग चांदी का गुच्छा, 4 जोड़ी बिछिया, 1 चांदी की चैन, 2 चांदी की अंगूठी, 2 चांदी की हाफ करधन, 1 बचकानी करधन, चांदी के सिक्के, चांदी की सांटी, गणेश और लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति,3 मोटरसाइकिल के अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, हथौड़ी, पेचकस आदि है।

 गिरफ्तार आरोपियों में

 रामदयाल उर्फ राम निर्मलकर पिता रित राम निर्मलकर उम्र 24 वर्ष  रेवती ठोडगी थाना मुजगहन जिला रायपुर,नकुल साहू पिता चंद्रिका प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष साकिन जुलुक टेकारी नरवा पारा थाना मुजगहन जिला रायपुर,  श्रवण साहू पिता बोधेश्वर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन खरेंगा अटल चौक थाना अर्जुनी जिला धमतरी है।


  संपूर्ण कार्यवाही में संयुक्त टीम से थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे एवं उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर देवांगन, सुनील कश्यप, संतोष कोमरा, प्रधान आरक्षक विजय पति, मनीष रामटेके, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, मुकेश मिश्रा, सितलेस पटेल, दीपक साहू, झमेल सिंह राजपूत एवं देवचंद यादव शामिल रहे।

1/Post a Comment/Comments

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने