छात्रवृत्ति मामले में एबीवीपी ने कलेक्टोरेट के सामने किया प्रदर्शन

 

धमतरी। जिले में स्थित निजी महाविद्यालयों में अध्ययनरत पीजीडीसीए के विद्यार्थियों के साथ छात्रवृत्ति  में भेद भाव का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच रहे थे जहां गेट बंद कर उन्हें रोक दिया गया।इस दौरान कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे।


एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि छात्रवृत्ति में निजी महाविद्यालय भेदभाव कर रहे हैं  जो गरीब परिवार के साथ छलावा है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जिनका पढाई केवल छात्रवृत्ती पर निर्भर होता है ऐसे छात्रों के साथ भेदभाव करना न्यायसंगत नहीं है।ऐसे छात्रवृत्ति के मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी ने ज्ञापन सौंपा ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने