स्वच्छता ही सेवा को चरितार्थ किया प्रीतेश गांधी ने

 


धमतरी।आज स्वच्छता जनमानस के दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन चुका है अब लोग साफ सफाई किए जाने पर किसी प्रकार का संकोच नहीं करते हैं। प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा भी स्थानीय मकई चौक में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नारायणपुर के शहीदों को श्रद्धांजलि दिए जाने से पूर्व इसी स्थल पर  प्रीतेश गांधी ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता ही सेवा है की महती बात को चरितार्थ किया।


 प्रितेश गांधी के हाथ में झाड़ू देखकर वहां के आसपास के व्यापारी से राह चलने वाले राहगीर रुक कर उनके इस कार्य की सराहना कर रहे थे गौरतलब है कि स्वच्छता मिशन के इस अभियान में अनेक अवसरों पर प्रीतेश गांधी द्वारा अपने आप को संयोजित करते हुए समाज को स्वच्छता के दिशा में एक पवित्र संदेश प्रदान करने की हमेशा अभिनव संदेश दिए हैं।

जिस तरह देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशवासी, भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए एवं महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने के  एकजुट होकर स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने