धमतरी। शहर के नेहरू गार्डन में शनिवार को एक युवक की फंदे से लटकी हुई लाश मिलने से इलाकें में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने जिला अस्पताल रोड में स्थित मोतीलाल नेहरू गार्डन में लगे झूले पर फंदे से लाश लटकी हुई देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर अज्ञात युवक के शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र लगभग 22 साल बताइ जा रही है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक हृदयराम वर्मा ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी वार्डों में, आसपास के थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना दे दी गई है। थोड़ी दूर पर युवक का बैग पाया गया है जिसमें कुछ कपड़े, गांजा की पुडिया और चिलम था।
एक टिप्पणी भेजें