क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर विभागीय मंत्री से मिलने पहुंची विधायक रंजना साहू




धमतरी।विधायक रंजना साहू अपने क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री माननीय टी एस सिंह देव से मुलाकात कर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण योजना से निर्माण कार्य के अंतर्गत विभिन्न कार्य शामिल है ।


 अकलाडोंगरी  से कोडेंगांव रैययत पहुंच मार्ग 1.5 किलोमीटर, ग्राम छाती से बोदाछापर तक केनाल रोड पहुंच मार्ग 5 किलोमीटर, झुरानवागांव से ग्राम बोदाछापर पहुंच मार्ग केनाल रोड 2.0 किलोमीटर, ग्राम पीपरछेड़ी से भोथली पहुंच मार्ग 2.50 किलोमीटर, भोयना से शकरवारा से मुड़पार पहुंच मार्ग से 6 किलोमीटर,  ग्राम पूरी से सरसोंपूरी से छाती एनएच पहुंच मार्ग से 3 किलोमीटर, देमार से उसलापुर पहुंच मार्ग 1.50 किलोमीटर, तीर्रा से कोलियारी (पुराना)  पहुंच मार्ग 2.60 किलोमीटर, अकलाडोंगरी से ग्राम तुएगहन पहुंच मार्ग 1.50 किलोमीटर, ग्राम भिड़ावर से ग्राम मुडधोवा पहुंच मार्ग 2 किलोमीटर, बठेना वार्ड से ग्राम मुजगहन पहुंच मार्ग केनाल रोड पर 6 किलोमीटर, बरारी से रुद्री पहुंच मार्ग 2.50 किलोमीटर, टी-09 भोथापारा से उरपुटी पहुंच मार्ग 7 किलोमीटर, संबलपुर से परेवाडीह पहुंच मार्ग (नहर मार्ग) 2.60 किलोमीटर, बाजार पारा से बड़ेपारा (अकलाडोंगरी) 2.50 किलोमीटर, बागतराई से अमलीडीह पहुंच मार्ग 2.50 किलोमीटर, कोडे़गांव रैययत से सटियारा पहुंच मार्ग 3.90 किलोमीटर, विश्रामपुर से तुमाबुजुर्ग मार्ग 5 किलोमीटर, के निर्माण कार्यों की मांग रखी।

साथ ही साथ धमतरी क्षेत्र के जिला चिकित्सालय के लिए ट्रामा सेंटर, ए.सी.यूनिट, डायलिसिस की सुविधा सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा के लिए अति शीघ्र सुविधा प्रदान करने का भी ध्यान विभागीय मंत्री  का आकृष्ट कराया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने