तेज रफ्तार ट्रक ने कालेज छात्रा की ली जान, बाईपास की मांग पर लोग हुए आक्रोशित

भूपेंद्र साहू

धमतरी। सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।सोमवार को धमतरी और दुगली में हादसे के बाद मंगलवार को भखारा के पास सड़क हादसा हुआ है जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज जा रही छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद बाईपास की मांग को लेकर लोग आक्रोशित नजर आए।


मिली जानकारी के अनुसार भखारा स्वागत गेट के  पास ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच1538 के चालक द्वारा सिहाद कॉलेज जा रही कोलियारी निवासी छात्राएं अरुणा साहू पिता मोरध्वज साहू उम्र 21 वर्ष, नीलम साहू पिता तमन साहू उम्र 20 वर्ष लेखनी साहू पिता हेमंत साहू उम्र 20 वर्ष के अलावा तनुज सेन पिता दुर्गा सेन उम्र 42 वर्ष कोसमर्रा, ईश्वर कोटवार कोसमर्रा को अपनी चपेट में ले लिया।जिसमे  अरुणा साहू की मौत हो गई।

 भखारा हाईवे पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंचकर घायलों को भखारा और गुजरात के ताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है।सिहाद मोड़ के पास हुए हादसे के बाद लोग आक्रोशित नजर आए और बाईपास की मांग करने लगे। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने